Flash News
ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग गंभीर घायल।
मीरानपुर कटरा शाहजहांपुर। नेशनल हाईवे 24 पर रोड पार करते समय बुजुर्ग को बरेली की तरफ से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बुजुर्ग को एंबुलेंस से बरेली के एक अस्पताल भेज दिया। ट्रक को हिरासत में लेकर थाने ले आई।जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला कायस्थान निवासी प्रभाकर शंखधार पुत्र स्वर्गीय राजाराम संखधार रिटायर्ड टीचर है। सोमवार लगभग शाम 4 बजे घर से निकल कर नेशनल हाईवे पार कर रहे थे। उसी समय बरेली की तरफ से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से प्रभाकर शंखधार गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक हाईवे पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रभाकर संखवार को एंबुलेंस से बरेली के एक अस्पताल भेज दिया। ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले आई।