जल संकट के हल के लिए आर्मी कैप्टन ने लगाई गुहार
मदन चौरसिया जिला संवाददाता
उन्नाव 8 जुलाई।( पब्लिक की लहर समाचार) उन्नाव के मोहल्ला पीतांबर नगर भाग- 1 श्री राम गेस्ट हाउस के पीछे वाली गली में जल आपूर्ति बाधित होने की शिकायत सेवानिवृत्त थल सेना कैप्टन ओंकार नाथ शुक्ला ने अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद उन्नाव से की है। अपने शिकायती पत्र में उन्होंने बताया कि पीतांबर खेड़ा के भाग 1 के श्री राम गेस्ट हाउस की पीछे वाली गली में तकरीबन 15 दिन से जल आपूर्ति बाधित है और जल आपूर्ति बाधित होने से लगभग 50 परिवार बुरी तरह से जल संकट से त्रस्त हैं ।उन परिवारों को बाहर से पेयजल की बोतल खरीदने पर विवश होना पड़ रहा है।
इस भीषण गर्मी में पानी के बगैर कैसे रहा जा सकता है, उसका अंदाज सहज ही लगाया जा सकता है । श्री राम गेस्ट हाउस के पीछे वाली गली के सामने समूचे क्षेत्र में जल आपूर्ति पिछले 2 सप्ताह से बाधित होने के कारण तकरीबन 50 से अधिक परिवार जल संकट से बुरी तरह से त्रस्त हैं। विवश होकर इन परिवारों को पेयजल खरीदना पड़ रहा है । जल आपूर्ति बाधित होने से क्षेत्र में त्राहि-त्राहि मची हुई है।
उन्होंने जनहित को ध्यान में रखकर तत्काल प्रभाव से जल आपूर्ति दुरुस्त कराने की मांग की है। गौरतलब है कि इस संबंध में गत दिनांक 5 जुलाई को एक प्रार्थना पत्र भी मोहल्ला वासियों की ओर से नगर पालिका परिषद उन्नाव को दिया जा चुका है । इसके बावजूद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।