Flash News
जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग के जंगलों में सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने को किया ध्वस्त
अनंतनाग, 21 फरवरी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में रविवार को सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक ठिकाने को ध्वस्त कर दिया। सुरक्षाबलों को यहां से भारी मात्रा में हथियार और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
पुलिस और सुरक्षाबलों को रविवार सुबह दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के जंगलों में आतंकवादियों के ठिकाने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को आतंकी ठिकाने से 3 एके 56, 2 चीन निर्मित पिस्तौल, 2 हथगोले, 2 दूरबीन, 6 एके मैगजीन, 3 पाउच और सोलर बैटरी बरामद हुई। सुरक्षा बलों का इस स्थान के आसपास तलाशी अभियान जारी है।