खुटार में अभी तक नहीं पहुंचे खाद्य विभाग के अधिकारी आम लोगों का जनजीवन खतरे में
शाहजहांपुर। नगर के मुख्य मार्गो एवं गलियों में दिन प्रतिदिन किराना एवं मिठाई की दुकानें खुलती जा रही हैं दुकानदार आम नागरिकों के जीवन के साथ लगातार खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं किराने की दुकान पर हल्दी मिर्चा धनिया बेसन तेल आदि वस्तुएं खुली बेची जा रही हैं जिनमें केमिकल सहित अन्य चीजें मिलाकर बिक्री कर रहे हैं धनिया हल्दी मिर्चा आदि चीजें नगर के मोहल्ला कोर्ट से राधा स्वामी सत्संग मार्ग स्थित एक चक्की पर मिलावट करके अधिकांश दुकानदार पिसवाकर खुलेआम दुकान पर बैठकर बिक्री कर रहे हैं जिससे आम नागरिकों का जनजीवन खतरे में पढ़ रहा है मिलावटी वस्तुओं को खाने से निरंतर नागरिक बीमार होकर डॉक्टरों की शरण में उपचार करा रहे हैं जिला विभागीय अधिकारी ने अभी तक नगर के मुख्य मार्गो एवं गलियों में मिलावटी वस्तुओं को बेचने वाले दुकानदारों के विरुद्ध ना तो कोई नमूना लिया है नाही इन दुकानों तक पहुंचना मुनासिब समझा है इसी प्रकार नगर के होटलों पर मिलावटी मिठाइयों की बिक्री एवं पनीर आज वस्तुएं केमिकल से बनाई जा रही हैं जिन्हें धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है विभागीय अधिकारियों ने भी अभी तक होटलों पर खुलेआम मिलावटी मिठाइयों को बिक्री कर रहे दुकानदारों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की है नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि दुकानदार द्वारा बहुत सी वस्तुओं का भंडारण कई दुकानों में किए हैं जिन दुकान की तलाशी भी अनिवार्य है भंडारण करने वाले किराना व्यापारी खुलेआम टैक्स चोरी कर रहे हैं विभागीय अधिकारी इन दुकानदारों के खिलाफ अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की है कुल मिलाकर प्रदेश सरकार के निर्देशों का विभागीय अधिकारी पालन न करके मिलावटी करने वाले एवं जमाखोरी करने वाले दुकानदारों को संरक्षण देने में लगे हुए हैं