Flash News
खुटार पुलिस को मिली बड़ी सफलता 5 गौ तस्कर किए गिरफ्तार”
खुटार शाहजहांपुर। बीती रात खुटार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह, उप निरीक्षक हरेन्द्र प्रताप सिंह, देवेंद्र सिंह सहित गठित टीम के साथ तिकुनिया तिराहा से अवधेश ढाबा की ओर गोला रोड पर जा रहे थे तभी उन्हें सड़क के किनारे देसी शराब ठेका के पीछे मवेशी चोर डकैती की योजना बना रहे अभियुक्त नाजिम, मजीब , मोहम्मद रफीक निवासी जादमपुर कला थाना खुटार शाहजहांपुर सादिक, सज्जाद निवासी नवदिया नवाज पुर थाना खुटार शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से औजार भी बरामद हुए हैं बताया जा रहा है की यह लोग जंगलों में पशुओं का वध करके दूध के डिब्बों में मांस की सप्लाई किया करते थे। अंधेरे का फायदा उठाकर यूनुस निवासी जादमपुर कला, वाशिद निवासी नवदिया नवाज पुर मौके से फरार हो गए।