Flash News
खनन घोटाले के आरोपी पूर्व आइएएस के यहां मिले सीबीआइ के छापे में 4.48 करोड़ के जेवरात
उत्तर प्रदेश में खनन घोटाले के आरोपी पूर्व आइएएस अधिकारी सत्येंद्र सिंह के यहां सीबीआइ के छापे में साढ़े चार करोड़ रुपये के जेवरात बरामद किए गए हैं। सत्येंद्र सिंह पर कौशांबी में जिलाधिकारी रहते हुए खनन माफिया को नाजायज फायदा पहुंचाने का आरोप है। सीबीआइ उनके खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर जांच कर रही है।
पूर्व आइएएस अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने जेवरात छह बैंक लॉकरों में रखे थे, जेवरात जब्त
सूत्रों के अनुसार, सत्येंद्र सिंह ने ये जेवरात छह बैंक लॉकरों में रखे हुए थे। इस महीने की शुरुआत में मारे गए छापे में इन लॉकरों का पता चला था। ये जेवरात जब्त कर लिए गए हैं। ये लॉकर सत्येंद्र सिंह, उनकी पत्नी मीता और बेटी जयंती के नाम थे।
सत्येंद्र सिंह, उनकी पत्नी व बेटी के अलग-अलग बैंकों की छह लॉकरों में रखे थे जेवर
चार लॉकर सत्येंद्र और उनकी पत्नी के संयुक्त नाम से, एक लॉकर पत्नी और एक लॉकर पत्नी और बेटी के संयुक्त नाम से थे। ये लॉकर अलग-अलग बैंकों की अलग-अलग ब्रांच और अलग-अलग शहरों में लिए गए थे। लखनऊ में चार लॉकर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की विपुल खंड, गोमती नगर और अशोक मार्ग शाखा, बैंक ऑफ बड़ौदा की गोमती नगर और इंद्रानगर शाखा और पंजाब और सिंध बैंक में थे। इसके अलावा दिल्ली के कालकाजी में एचडीएफसी बैंक और आगरा के दिल्ली गेट पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में एक-एक लॉकर था।