Flash News
केंद्र की राज्यों से अपील- तेजी से करें वैक्सीनेशन
नई दिल्ली, 26 फरवरी गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को मार्च माह के लिए कोविड दिशा-निर्देश के तहत राज्यों से वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तेजी लाने की अपील की है ताकि कोरोना महामारी से पार पाया जा सके।
हालांकि गृह मंत्रालय की ओर से आज जारी दिशा-निर्देशों में कुछ नया नहीं है। मंत्रालय का कहना है कि सक्रिय और नए कोविड-19 मामलों गिरावट के बावजूद महामारी पर काबू पाने के लिए निगरानी, नियंत्रण और सावधानी बनाए रखने की आवश्यकता है। मंत्रालय ने कहा कि 27 जनवरी को जारी दिशानिर्देशों में अपनाए गए दृष्टिकोण के तहत निगरानी, रोकथाम और दिशानिर्देशों व मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन जरूरी है। साथ ही कंटेनमेंट जोन का सावधानीपूर्वक सीमांकन और प्रबंधन पहले की ही तरह महत्वपूर्ण है।