औरास ब्लाक प्रमुख नामांकन गहमागहमी के बीच हुआ
सतीश त्रिपाठी संवाददाता औरास औरास उन्नाव पब्लिक की लहर
ब्लाक प्रमुख नामांकन के दौरान भाजपा समर्थित प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं में हुई झड़प भारी पीएससी बल और पुलिस प्रशासन तैनात रहा समर्थित प्रत्याशी ने विधायक कि ना मौजूदगी में पर्चा दाखिल कराया और शासन प्रशासन का सहयोग न देकर बदसलूकी का आरोप लगायाl
मामला खंड विकास अधिकारी के कार्यालय का है जहां पर ब्लॉक प्रमुख पद के लिए कार्यालय से नामांकन के लिए छह पर्चा प्रत्याशियों के द्वारा कार्यालय से खरीदे गए हुए थे बृहस्पतिवार को नामांकन की प्रक्रिया को दो प्रत्याशियों के द्वारा पूर्ण ब्लॉक कार्यालय परिसर में भारी पीएससी बल और पुलिस प्रशासन के बीच उपस्थित हुए जिसमें भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशी भूपेंद्र प्रताप सिंह पुत्र ध्यानेंद्र सिंह भाजपा के क्षेत्रीय विधायक बृजेश रावत के अनुपस्थित में नामांकन प्रक्रिया को पूर्ण किया और पूर्व ब्लाक प्रमुख रहे ज्ञानेंद्र सिंह पुत्र बाबू सिंह ने भारी पुलिस बल एवं पीएसी बल की सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपना अपना नामांकन कराया जिसमें दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प और गरमा गरम माहौल की स्थिति बनी जरूर लेकिन उप जिला अधिकारी हसनगंज प्रदीप वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ मौके पर उपस्थित रहकर माहौल को पूर्ण रूप से शांत कराया जिससे अप्रिय घटना घटित होने से बच गई वही भाजपा के समर्थित प्रत्याशी भूपेंद्र प्रताप ने मीडिया के लोगों को बुलाकर बताया कि भाजपा ने तो एक जमीनी कार्यकर्ता पर भरोसा जताया लेकिन दुर्भाग्य का विषय यह है कि स्थानीय प्रशासन का सपोर्ट पूरी तरह से नहीं मिल रहा है शासन प्रशासन का सहयोग पूरी तरह नहीं मिल रहा है शासन प्रशासन के द्वारा बदसलूकी की जा रही है और क्षेत्रीय विधायक का सहयोग भी नहीं मिल रहा है कहा इस बात को लेकर प्रदेश नेतृत्व को भी दिल की कार्यशैली से अवगत कराया जाएगा।
निर्दलीय प्रत्याशी के साथ लगभग एक हजार समर्थक मौजूद रहे मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख जगदीश प्रसाद यादव पूर्व सभासद उमेश मौर्य मदन सिंह और बृजेंद्र प्रताप सहित तमाम समर्थक शामिल रहे।
वहीं पर भाजपा के समर्थित प्रत्याशी भूपेंद्र प्रताप के समर्थकों में काफिला देखने को मिला जिसमें मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख रहे बबलू घोसी और सरोजिनी नगर से रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश रावत भाजपा के मंडल अध्यक्ष बृजेश त्रिपाठी विधायक प्रतिनिधि विपिन मौर्य भाजपा के नामित सभासद ध्यान प्रकाश चौरसिया भाजपा के नामित सभासद प्रमोद त्रिपाठी आदि लगभग डेढ़ हजार समर्थकों मैं भारी उत्साह देखने को मिला