एक्सीडेंट में 5 लोगों की मौत के बाद जागा प्रशासन पटने लगे गड्ढे
शाहजहांपुर/गड्ढा मुक्त उत्तर प्रदेश में आज भी गड्ढों की कमी नहीं है चाहे लिंक रोड हो या हाईवे आपको रोड के किनारे बड़े-बड़े गड्ढे देखने को मिल जाएंगे जो बड़े हादसे को दावत दे रहे 23 जुलाई को मिर्जापुर क्षेत्र में बदायूं फर्रुखाबाद मार्ग पर हाईवे के किनारे एक बड़ा सा गड्ढा हादसे का कारण बन गया जिसमें बाइक सवार 5 लोगों की जाने चली गई बताया जाता है गड्ढे को बचाने के चक्कर में सामने से आ रही बाइक और मोपेड मैं अनियंत्रित टीयूवी कार ने सामने से टक्कर मार दी और गड्ढे में पलटती हुई खाई में जा गिरी जब प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा तो उस गड्ढे को तुरंत पेड़ की टहनियां तोड़कर ढकवा दिया गया और गड्ढे के पास लाल झंडी लगा दी गई जिसे 24 जुलाई को लेवर लगाकर पटवा दिया गया लेकिन क्या प्रशासन इस हादसे से कोई सबक लेगा और हाईवे के किनारे किनारे बड़े-बड़े गड्ढों को मुहिम चलाकर बंद कराने का कार्य करेगा ताकि फिर कोई गड्ढा हादसे का कारण न बन जाए या फिर किसी बड़े हादसे का इंतजार करेगा यह देखने लायक होगा कभी लोक निर्माण विभाग में कार्यरत बारहमासी कर्मचारी एवं मेंठ रोड पर लगाते थे चक्कर आज ठेकेदारों के भरोसे हाईवे कोई समय था तब हाईवे पर 10 किलोमीटर की रेंज में 1 मेंठ पीडब्ल्यूडी विभाग का हुआ करता था जिसके अंदर में 20 से 25 पीडब्ल्यूडी के बारहमासी लेबर कार्य किया करते थे जो रोड के किनारे बरसात में बनने वाले गड्ढों को तुरंत बंद करने का काम करते थे वहीं जहां पर जलभराव होता था वहां पर जल निकासी का कार्य करते थे आज कल यह काम रोड बनाने वाली कंपनियों को दे दिया गया है और कहीं बारहमासी लेबर दिखाई नहीं देते ठेकेदार भी रोड बनाने के बाद मरम्मत और देखरेख सिर्फ कागजों में करते हैं यही कारण है कि आज ताजे बने हाईवे और लिंक रोड पर आपको बड़े-बड़े गड्ढे देखने को मिल जाएंगे लेकिन इन ठेकेदारों पर आज तक कहीं कार्रवाई जैसी बात सुनने में भी नहीं आई जब तक प्रशासन का इन ठेकेदारों पर शिकंजा नहीं होगा तब तक गड्ढा मुक्त उत्तर प्रदेश सिर्फ एक सपना होगा