*एकता सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने लगाया निशुल्क हेल्थ कैंप*
-एकता का कैंप रहा सफल,बड़ी संख्या में मरीज कैंप पहुँचे व कैंप का लाभ उठाया
रिपोर्ट वेदप्रकाश मिश्रा पब्लिक की लहर शाहजहांपुर की एकता सोशल वेलफेयर सोसाइटी आज किसी पहचान की मोहताज नही है एकता सोसाइटी काफी समय से गरीब व जरूरतमंदों की मदद करती चली आ रही है एकता सोसायटी मरीजों को ब्लड डोनेट करवाने साथ साथ कभी गरीब जरूरतमंदों की आर्थिक रूप से मदद करती नज़र आती है तो कभी गरीब बेटियों की शादी कराने का कार्य करती है तो कभी गर्मी में चौराहो पर शरबत वितरण करती नजर आती है,और साथ ही गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क एकता की पाठशाला भी चला रही है।एकता सोसाइटी का कथन उद्देश्य ही सेवा, शिक्षा और स्वास्थ्य है जिसके चलते एकता सोसाइटी की तरफ से आज स्वास्थ्य को लेकर मदराखेल पुरानी रेलवे लाइन के पास न्यू इंडिया मैरेज लान में फ्री हेल्थ कैप्म लगाया गया।एकता के निःशुल्क हेल्थ कैप्म में सुबह 10 बजे से ही मरीजों आना शुरू हो गय और 2:00 बजे तक 204 मरीज़ों के रजिस्ट्रेशन किए गए, सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मरीज़ों को निःशुल्क देखा गया कैम्प में हददफ़ चौकी, बजरिया,ईदगाह,ककरा, मदराखेल, तिलहर ज़ई,बर्क ज़ई आनंदपुरम,बंगश,सिनज़ई,युनुस खेल,मानुज़ई,हुंडालखेल जलालनगर बिजरीपुरा,बाबूज़ई शाबाज़नगर आदि मोहल्लों से मरीज़ एकता के स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे शिविर में मरीजों को डॉक्टर्स ने निशुल्क परामर्श दिया व निशुल्क दवाई भी दी गई।कैम्प में रेड क्लिफ़ पैथोलॉजी लैब लगाने वाले इमरान भाई की तरफ़ से मरीजों के खून की निशुल्क जांच भी की गई।एकता स्वाथ शिविर में जर्नल फिजीशियन डॉक्टर शाहनवाज,नस व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ फ़रहान,डॉ जीशान खान, फार्मासिस्ट तैयाब अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। एकता के इस स्वाथ शिविर में भाजपा महानगर अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता जी,यूथ उपाध्यक्ष राजकमल भाजपेई जी,भाजपा महानगर आईटी सेल से सरोज गुप्ता जी भी पहुँची एकता टीम ने आए हुए सभी सम्मानित मेहमानों को माला पहना कर व बुक दे कर सम्मानित किया इन सभी ने एकता की इस स्वास्थ शिविर के लिए मानवीय कार्य की सराहना की।समाज सेवी आतिफ़ असलम ने एकता स्वास्थ्य शिविर में आए डॉक्टर वह एकता की पूरी टीम को माला पहनकर सम्मानित किया इस एकता कैप्म में एकता पदाधिकारी, मुनीब अन्सारी, अर्शी अंसारी,आँशु खान,फ़रहान चाँद,सलमान पाठनज़ादा,रेहान खान,अनीस,कामरान अन्सारी,व कामरान खान वलिंटियर में अरुण,सय्यद राजिक, सोनू खान शारिक,जुनैद,अनस,फ़ाज़िल आदी का सहयोग रहा।