Flash News

आज से बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे सफर, रेलवे ने शुरू की 71 नई ट्रेने, देखें पूरी लिस्ट

v

नई दिल्ली,  कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से बंद सेवाओं को भारतीय रेलवे (Indian Railway) धीरे-धीरे दोबार पटरी पर ला रहा है। इसके तहत रेलवे ने यात्री सुविधाओं में बढोत्तरी करते हुए आज से 71 अनारक्षित ट्रेन (71 Unreserve Train) और एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को शुरू किया है। इन ट्रेनों को उत्तर रेलवे द्वारा चलाया जाएगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया जा रहा है। हालांकि सफर के दौरान यात्रियों को कोरोना गाइडलाइंस क सख्ती से पालन करना होगा।

इसके साथ ही उन स्थानों पर रेलवे यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की सुविधा को फिर से सक्रिय किया जाएगा, जहां अनारक्षित ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू किया जा रहा है। इससे समय की बचत होगी, टिकट बुकिंग काउंटरों और शारीरिक दूरी को सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। रेल मंत्रालय के अनुसार, इन 71 पैसेंजर ट्रेनों को 5 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच चलाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button