अपमिश्रित शराब बनाकर बेचने वाले गिरोह का खुलासा, 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ पब्लिक की लहर
भारी मात्रा मे अपमिश्रित शराब के पव्वै, स्प्रिट, यूरिया आदि बरामद
एस आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम व अवैध शराब का निष्कर्षण व अवैध शराब का कारोबार करने वाले क्रियाशील एंव चिन्हित किये गये अपराधियो की गिरफ्तारी एंव अपराध की रोकथाम के परिपेक्ष्य मे प्रचलित अभियान के क्रम मे संजीव कुमार वाजपेयी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एंव मस्सा सिंह क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण मे थाना कलान व आबकारी पुलिस टीम को बडी सफलता प्राप्त हुई ।
प्रातः 04.35 बजे मुखबिर की सूचना मिला कि ग्राम चौराबगर खेत मे व्यक्ति अपने घर पर अपमिश्रित शराब बेच रहा है । सूचना पर आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस टीम द्वारा बताये गये मकान पर छापेमारी कर 02 अभियुक्तो 1-नन्दकिशोर व 2-राजपाल को गिरफ्तार किया गया । मौके से 80 अदद अपमिश्रित देशी शराब हुए पव्वे तथा 24 अदद खाली देशी शराब के पव्वे, 4.5 ली0 स्प्रिट यूरिया आदि बरामद किया गया । इस सम्बन्ध मे थाना कलान पर मु0अ0सं0 321/22 धारा 60(1) आबाकीर अधि0 व धारा 272/420 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।