अपने परिवार के लिए कोरोना वैक्सीन की तलाश कर रही हैं सोनम कपूर,
नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। यही वजह है जो केंद्र सरकार ने बुधवार को कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की घोषणा कर दी है। इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगवाई जाएगी। इसके अलावा वैक्सीन उन लोगों को भी लगाई जाएगी जिनकी उम्र 45 साल से ज्यादा और वह किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।
ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर को अपने दादा-दादी और माता-पिता के लिए कोरोना वैक्सीन की जरूरत पड़ गई है, लेकिन उन्हें इस बारे में सही जानकारी नहीं मिली रही है। इसके चलते वह उलझन में है। इस बात को खुद सोनम कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लिखा है कि उन्हें कोरोना वैक्सीन के बारे में अलग-अलग जानकारी मिल रही है जिसके चलते वह असमंजस में हैं।
केंद्र मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह साफ कर दिया है कि सरकार ने करीब 20 हजार अस्पतालों को चुना है, जहां कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी, लेकिन वहां वैक्सीन के लिए पैसे भी देने होंगे। वहीं सरकारी वैक्सीन सेंटर्स में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। केंद्र सरकार कुछ दिनों में प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन के दाम को भी तय करेगी। प्रकाश जावड़ेकर ने यह भी साफ किया कि एक बार वैक्सीन के दाम तय हो जाएं, फिर कैबिनेट के सभी मंत्री भी पैसे देकर ही वैक्सीन लगवाएंगे।