Katrina Kaif की बहन इसाबेला कैफ का जल्द होगा बॉलीवुड डेब्यु, अगले महीने होगी फिल्म रिलीज
नई दिल्ली, फिल्म अभिनेत्री कटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेला कैफ बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैl वह फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा पुलकित सम्राट की अहम भूमिका होगीl यह फिल्म सामाजिक सौहार्द की बात करती हैl इस फिल्म में वह ‘नूर’ की भूमिका निभा रही हैl इस फिल्म का निर्देशन धीरज कुमार ने किया हैl इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई हैl
इसाबेला कैफ सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीर शेयर करती थीl वह फ़िल्म के सेट पर भी बहुत उत्साहित रहती थीl एक इंटरव्यू में बताते हुए पुलकित सम्राट ने कहा, ‘इसाबेला कैफबहुत ज्यादा मेहनत करती थी और उनके साथ काम करके मजा आयाl’ पुलकित ‘हाथी मेरे साथी’ और ‘फुकरे 3′ में भी नजर आने वा
सुस्वागतम खुशामदीद’ के अलावा इसाबेला फिल्म ‘टाइम टू डांस’ में भी नजर आनेवाली हैl इस फिल्म का निर्देशन स्टैंनली डिकोस्टा ने किया हैl इस फिल्म में सूरज पंचोली की अहम भूमिका हैl इस फिल्म की 3 साल पहले घोषणा की गई थी लेकिन यह डिले होती चली गईl अब जब सिनेमाघरों में 100% सीटिंग कैपेसिटी की परमिशन दे दी गई हैl बॉलीवुड की बड़ी फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसाबेला कैफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैंl उनकी तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल होती हैंl इसाबेला कैफ काफी ग्लैमरस और खूबसूरत है।
सुस्वागतम खुशामदीद’ एक सामाजिक मनोरंजन फिल्म है। इस फिल्म में पुलकित दिल्ली के लड़के अमन की भूमिका निभाएंगेl वहीं इसाबेल आगरा की नूर की भूमिका निभाएंगी। इसाबेल ने अपनी फिल्म की घोषणा इंस्टाग्राम पर की। उन्होंने पुलकित सम्राट के साथ एक फोटो भी शेयर की। इसाबेला कैफ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैंl उनकी तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल होती है और पसंद भी की जाती हैंl इसाबेल की फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा हैl वह अक्सर कटरीना कैफ के साथ नजर आती हैl