Jacqueline Fernandez ने कराया ग्लैमरस अंदाज में फोटोशूट, तस्वीरें हुई वायरल
नई फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया हैl यह फोटो ब्लैक एंड वाइट में हैl इसपर कई कलाकारों ने प्रतिक्रिया दी हैंl इनमें उर्वशी रौटेला भी शामिल हैl जैकलीन फर्नांडिस फोटो में सोफा पर लेटी हुई है और वह टॉपलेस हैlइसमें उन्होंने डार्क ब्लैक आईलाइनर लगा रखा है, साथ ही उन्होंने लिपस्टिक लगा रखी है और वह कैमरे में देख रही हैl उन्होंने अपनी फोटो पर ‘वावा’ लिखा हुआ हैl फोटो पर कमेंट करते हुए उर्वशी रौटेला ने लिखा, ‘इंटरनेट की देवी’ वहीं मनीष पॉल ने भी फायर की इमोजी पोस्ट की हैl जैकलीन फर्नांडिस का यह अवतार सभी को पसंद आ रहा हैl जैकलीन फर्नांडिस फिल्म अभिनेत्री हैंl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाने वाली हैl हाल ही में उन्हें अक्षय कुमार और नुशरत भरुचा के साथ फिल्म रामसेतु की स्क्रिप्ट रीडिंग करते हुए देखा गया थाl जैकलीन फर्नांडिस फिटनेस फ्रीक भी मानी जाती हैंl इस बारे में बताते हुए जैकलीन फर्नांडिस ने कहा था, ‘पिछले कई वर्षों में मैंने यह समझा है कि इसका मतलब यह नहीं है कि आप किसी साइज में रहेl मैं बहुत ज्यादा ध्यान योग और आंतरिक शांति पर दे रही हूंl’ इसके अलावा उन्होंने कहा था, ‘मैं ऐसी चीजों पर ध्यान केंद्रित कर रही हूंl जो मुझे शांत रखेंl जैसे योग, डांस या ब्रेथिंग की एक्सरसाइज हैl मेरी फिटनेस रूटीन रहेगी लेकिन मेरे पास अगर एक भी घंटा है तो मैं ध्यान करना पसंद करूंगीl’ जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग कर रही हैंl इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार की अहम भूमिका हैl उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी थीl जैकलीन फर्नांडिस जॉन अब्राहम के साथ फिल्म अटैक में, भूत पुलिस में सैफ अली खान, यामी गौतम और अर्जुन कपूर के साथ में, फिल्म सर्कस में रणवीर सिंह और पूजा हेगड़े के साथ में और किक 2 में सलमान खान के साथ में नजर आएंगी।