मनोरंजन
Happy Birthday Jaya Prada: एक्ट्रेस से राजनेता बनी जया प्रदा के बर्थडे पर जानिए उनके बारें में खास बाते, उतार-चढ़ाव से भरा रहा करियर
नई दिल्ली बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजनेता जया प्रदा शनिवार 3 अप्रैल को अपना 59वां जन्मदिन मना रही हैं। जयाप्रदा का जन्म 3 अप्रैल साल 1962 को आंध्र प्रदेश में हुआ था। जयाप्रदा ने अपने फिल्म करियर के दौरान कई बेहतरीन फिल्में की हैं। उन्होंने बॉलीवुड ही नहीं राजनीति में भी अपने एक अलग जगह बनाई है। आइए जानते हैं उनके जन्मदिन पर कुछ खास बातें..।
एक्ट्रेस जया प्रदा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म ‘भूमिकोसम’ से की थी। उन्होंने साल 1979 में विश्वनाथ के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सरगम’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। पर उन्हें पहचान साल 1984 में आई फिल्म तोहफा से मिली। इस फिल्म में उन्होंने उस वक्त के सुपरस्टार जीतेंद्र और श्रीदेवी के साथ काम किया है। फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी।