EID पर सलमान ख़ान से सीधे भिड़ेंगे जॉन अब्राहम, अब ‘राधे’ के साथ ही रिलीज़ होगी ‘सत्यमेव जयते 2’, देखें नया पोस्टर
नई दिल्ली, ईद का त्योहार पिछले कुछ सालों से सलमान ख़ान के नाम रहा है। इस त्योहार पर उनकी फ़िल्म रिलीज़ होती रही हैं और बॉक्स ऑफॉिस रिकॉर्ड बनाती रही हैं, मगर इस बार ईद पर सलमान को टक्कर देने आ रहे हैं जॉन अब्राहम, वो भी अकेले नहीं अपने जुड़वां के साथ।
जॉन की फ़िल्म सत्यमेव जयते 2 ईद के मौक़े पर 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। बुधवार को जॉन ने फ़िल्म का नया पोस्टर शेयर किया, जिससे पता चलता है कि सत्यमेव जयते 2 में जॉन डबल रोल में नज़र आएंगे। जॉन ने इस पोस्टर के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया- इस ईद पर सत्या और जय के बीच मुक़ाबला होगा, क्योंकि लड़ेंगे इस साल, दोनों भारत मां के लाल। पोस्टर पर जॉन का एक किरदार पुलिस ऑफ़िसर की वर्दी में नज़र आ रहा है, जबकि दूसरा बनियान में नज़र आ रहा है। सत्यमेव जयते 2 का निर्देशन मिलाप ज़वेरी ने किया है। सत्यमेव जयते को भी मिलाप ने ही निर्देशित किया था।