Bigg Boss 14: शो से अभिनव शुक्ला के निकलने पर नाराज हुए टीवी सितारे, मेकर्स को कह डाली ये बात
नई दिल्ली, जेएनएन । छोटे पर्दे के रियलिटी शो बिग बॉस 14 से अभिनेता अभिनव शुक्ला का सफर खत्म हो गया है। सलमान खान के शो में रहते हुए उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। अचानक हुए अभिनव शुक्ला के इविक्शन से बिग बॉस 14 में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स के अलावा दर्शक और टीवी के कई सितारे हैरान हो गए हैं। उनके इविक्शन पर कई सितारों ने शो के मेकर्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री और बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने ट्विटर पर अभिनव शुक्ला के इविक्शन पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘क्या यह सही है ? इन लोगों ने उस कंटेस्टेंट का भविष्य तय किया है, जिसने पहले दिन से घर में अपना आत्मसम्मान बनाए रखा और इतना अच्छा खेल खेला। यह बहुत गलत हुआ है बिग बॉस, अभिनव आप मेरे लिए विजेता हो।’ वहीं बिग बॉस की कंटेस्टेंट रहीं शेफाली बग्गा ने अभिनव शुक्ला के अचानक हुए इविक्शन पर अपने ट्वीट में लिखा है, ‘यह बहुत ही गलत है। जो लोग बाहर से आए हैं, उन्होंने यह नहीं देखा है कि अभिनव शुक्ला ने अच्छा खासा कंटेंट दिया है। एजाज खान तो शो में भी नहीं है, तो वह एक ऑप्शन हो सकते थे।’ छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री रश्मि देसाई ने भी अभिनव शुक्ला के इविक्शन पर ट्विटर पर लिखा, ‘अभिनव शुक्ला एक अच्छे इंसान हैं और कमाल के खिलाड़ी हैं। मैं उन्हें टॉप 2 में देखना चाहती थी। मेरे लिए अभिनव शुक्ला विजेता हैं।’