मनोरंजन
सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त ऋषिकेश पवार को एनसीबी ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली | बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में एनसीबी अब भी अपनी जांच कर रही है। ड्रग्स केस (Drugs case) में जांच एजेंसी ने सुशांत के एक खास दोस्त और असिस्टेंट डायरेक्टर ऋषिकेश पवार (Rishikesh Pawar) को गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी (NCB) ऋषिकेश की तलाश कई दिनों से कर रही है लेकिन अब इस मामले में उन्हें बढ़त हासिल हुई है। अब ऋषिकेश से ड्रग्स सप्लाई को लेकर सवाल-जवाब किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले महीने एक सप्लायर ने ऋषिकेश के नाम एनसीबी को बताया था। तभी से जांच एजेंसी सुशांत के इस दोस्त को पकड़ने की कोशिशों में लगी हुई थी।