सलमान खान ने किसान आंदोलन पर दिया अपना पहला रिएक्शन, कहा –
बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में सलमान खान इंडियन प्रो म्यूजिक लीग के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे. जहां सलमान ने मीडिया से खास मुलकात की. सलमान खान से इस दौरान देश में चल रहे किसान आंदोलन पर सवाल पूछा गया. जिसपर सलमान खान ने बड़ा ही अलग जवाब दिया.सलमान खान जैसे ही मीडिया से मिलने पहुंचे वहां उनसे पूछा गया कि, ”देश में किसान अंदोलन के वजह से तनाव का माहौल चल रहा है. देश-विदेश के कई बड़ी हस्तियों ने इसपर अपनी अपनी प्रातक्रिया दी है. इसपर आपका क्या कहना है.” सलमान खान ने इस सवाल को जितने गौर से सुना उससे ज्यादा तेजी से उन्होंने इसे इगनोर करने की भी कोशिश की. सलमान खान ने कहा ”इस विषय पर मैं जवाब बहुत जल्द दूंगा, लेकिन किसी के साथ गलत नहीं होना चाहिए ” सलमान खान ने यहां इस सवाल से पूरी तरह से बचने की कोशिश की. देखिए समारोह से जुड़ा सलमान खान का ये खास वीडियो.