Flash Newsमनोरंजन
रामायण महाकाव्य पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को विश्व स्तर पर रिलीज़ होगी
बॉलीवुड के चर्चित ओम राउत द्वारा निर्देशित, टी-सीरीज़, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार, और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर द्वारा निर्मित फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को विश्व स्तर पर रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म की कहानी मुख्य रूप से प्रभु श्री राम के इर्द-गिर्द घूमती है और बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाती है। नवरात्री के पावन अवसर पर फिल्म निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक ओम राउत फिल्म ‘आदिपुरुष’ के प्रमोशनल कैम्पेन की शुरुआत करने से पहले माता वैष्णव देवी का आशीर्वाद ले चुके हैं। प्रभास, कृति सनोन, सनी सिंह और सैफ अली खान अभिनीत इस फिल्म का प्रमोशनल कैम्पेन 30 मार्च यानि की रामनवमी के अवसर पर शुरू किया जायेगा जो फिल्म के रिलीज डेट तक जारी रहेगा।