भाई शहबाज के लेटेस्ट पोस्ट पर लोगों ने पूछा- सना कैसी है?

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनके फैंस और परिवार को गहरा सदमा पहुंचा ही है, इसके अलावा शहनाज गिल भी बुरी तरह टूट गई हैं।
सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के दौरान सामने आई शहनाज की तस्वीरों ने फैंस को हिलाकर रख दिया था। कई सेलेब्रिटीज ने भी बयान किया था कि शहनाज की हालत बहुत खराब है।
जिसके बाद से सभी को शहनाज की चिंता सता रही है। वहीं, हाल ही में सना के भाई शहबाज बादशाह ने जब सिद्धार्थ को लेकर पोस्ट शेयर किया तो हर कोई उनसे शहनाज की हालत के बारे में पूछता नजर आया। सिद्धार्थ को खोने के बाद शहनाज की तरह उनके भाई शहबाज भी टूट गए हैं। वो सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपना दुख जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं।
हाल ही में शहबाज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में वो बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ के साथ नजर आ रहे हैं, सिद्धार्थ उन्हें कुछ समझा रहे हैं और शहबाज उनकी बातें ध्यान से सुन रहे हैं। वहीं, इस तस्वीर के साथ एक इमोशनल कैप्शन लिखकर शहबाज ने बताया है कि किस तरह सिद्धार्थ उनकी जिंदगी में क्या मायने रखते हैं।