बॉलीवुड एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन के ससुर का निधन हो गया है। मिलिंद की पत्नी अंकिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पापा के लिए भावुक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी कि अब उनके पिता इस दुनिया में नहीं रहे।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन के ससुर का निधन हो गया है। मिलिंद की पत्नी अंकिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पापा के लिए भावुक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी कि अब उनके पिता इस दुनिया में नहीं रहे। पिता के निधन के बाद ज़ाहिर है अंकिता बुरी तरह टूट गई हों ऐसे में मिलिंद ने अपनी पत्नी का हौसल बढ़ाया है। पापा के निधन के बाद अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर उनकी एक फोटो शेयर की जिसमें वो हंसते हुए नज़र आ रहे हैं। फोटो के साथ अंकिता ने एक भावुक करने वाला कैप्शन भी लिखा है। अंकिता ने लिखा, ‘न जायते म्रियते वा कदाचि, नायं भूत्वा भविता वा न भूय:, अजो नित्य: शाश्वतोऽयं पुराणो, न हन्यते हन्यमाने शरीरे 20। आत्मा न तो कभी जन्म लेती है, और न ही कभी मरती है। आत्मा, बिना जन्म के, अडिग, शाश्वत और अमर है। शरीर भले ही खत्म हो जाए लेकिन आत्मा कभी खत्म नहीं होती’। ‘कुछ भी कभी पहले जैसा नहीं होगा पापा। मैं जो कुछ भी हूं सिर्फ आपकी वजह से हूं। मैं शायद आपको सुन न पाऊं, देख न पाऊं लेकिन मैं जानती हूं कि आप हमेशा मेरे साथ रहोगे जो हमेशा मेरे साथ थे। ऐसे कोई शब्द नहीं है जो इस वक्त मेरी फीलिंग्स को बयां कर सके। लेकिन हम साथ में मिलकर इससे लड़ेंगे, जैसे हम हमेशा लड़ते थे। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं पापा और हमेशा याद करूंगी’। अंकिता के पोस्ट पर कमेंट कर मिलिंद सोमन ने पत्नी का हौंसला बढ़ाया है। पोस्ट पर कमेंट करते हुए मिलिंद ने लिखा, ‘उन्हें तुम पर बहुत गर्व था और वो जहां कहीं भी हैं, तुम्हें पता है वो तुम्हें हमेशा प्यार करेंगे।’ आपको बता दें कि अंकिता और मिलिंद ने 22 अप्रेल 2018 में शादी की थी। दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।