मनोरंजन
दीया मिर्जा ने शादी से पहले शेयर की मेहंदी की तस्वीरें .
अभिनेत्री दीया मिर्जा आज यानी 15 को बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं और सोमवार को दीया ने दुल्हन बनने से पहली अपनी दो तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की हैं। इसमें से एक तस्वीर मेहंदी लगे हुए हाथ की है और इसके कैप्शन में लिखा है-‘प्यार!’
दीया मिर्जा फिल्म जगत की जानी -मानी अभिनेत्री है। रहना है तेरे दिल में, तुमको ना भूल पाएंगे, तुमसा नहीं देखा, परिणिता, दस, लगे रहो मुन्ना भाई, कैश आदि फिल्मों से अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवा चुकी दीया मिर्जा आज यानी 15 फरवरी को मुंबई के बिजनसमैन और इन्वेस्टर वैभव रेखी से शादी करने जा रही हैं। दीया और वैभव दोनों की ही यह दूसरी शादी होगी। वैभव की शादी पहले सुनैना रेखी से हुई थी, जिससे उन्हें एक बेटी भी है। वहीं दीया मिर्जा की पहली शादी साल 2014 में साहिल संघा से हुई थी, लेकिन साल 2019 में दोनों अलग हो गए। रिपोर्ट्स के अनुसार दीया और वैभव की शादी में सिर्फ परिवार और कुछ करीबी रिश्तेदार ही मौजूद रहेंगे।