खबर के अनुसार पॉप सिंगर रिहाना को किसान आंदोलन के समर्थन में पोस्ट करने के बदले 2.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 18 करोड़ रुपए मिल कंगना ने ली चुटकी ,
भारत में चल रहे किसान आंदोलन को अब विदेशों से भी सपोर्ट मिल रहा है. कई हॉलीवुड सेलेब्स ने इस मामले पर जमकर ट्वीट किए हैं और किसान आंदोलन को समर्थन दिया है. पॉप सिंगर रिहाना ने जब किसान आंदोलन को सपोर्ट किया तो इस मूमेंट को एक नया ही रूप मिल गया. रिहाना के ट्वीट के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए मैसेज दिया कि ये भारत का अंदर का मामला है किसी को इसमें गखल नहीं देना चाहिए. अब इस मामले में एक खुलासा हुआ है कि रिहाना को आंदोलन का समर्थन करने के लिए तगड़ा पैसा मिला था. स्पार्टबॉय की खबर के अनुसार पॉप सिंगर रिहाना को किसान आंदोलन के समर्थन में पोस्ट करने के बदले 2.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 18 करोड़ रुपए मिले थे. इतना ही नहीं इस बड़ी डील के पीछे कनाडा की पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन का हाथ है. इस खबर के सामने आने के बाद अब एक बार फिर से आंदोलन को नया रूप मिलता दिख रहा है. इस खबर के सामने आने के बाद रिहाना पर कंगना रनौत ने निशाना साधा है. कंगना पहले ही दिन से किसान आंदोलन के विरोध कर रही हैं. रिहाना के ट्वीट का कंगना ने विरोध करते हुए रिप्लाई भी दिया था. एक खबर को रिप्लाई देते हुए कंगना ने लिखा है कि इतना कम, इतने की तो मैं अपने फ्रैंड्स को गिफ्ट दे देती हूं. कितने सस्ते हैं ये सब यार, हा हा हा हा. फोर्ब्स इनकम की सबसे बड़ी धोखाधड़ी. उनके पास हस्तियों के वित्तीय डेटा तक पहुंच नहीं है फिर भी सितारों की नकली आय का दावा करते हैं. अगर मैं झूठ बोल रही हूं तो फोर्ब्स मेरे खिलाफ मुकदमा करें.